बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। बैंक ऑफ़ इंडिया भारत का प्रमुख व्यवसायिक बैंको में से एक है, और इसका मुख्यालय बांद्रा कुर्ला, मुंबई, महाराष्ट्र में स्थित है, इस बैंक की शुरुआत आज से 115 वर्ष पहले 7 सितम्बर 1906 में बम्बई वर्तमान मुंबई में हुआ था, और वर्तमान समय में इस बैंक का दुनियाभर में 5108 ब्रांच स्थित है और मार्च 2021 के अनुसार 5551 एटीएम मशीन है। इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 1969 में हुआ था, तब से यह सार्वजनिक उपक्रम का सबसे बड़ा बैंक है, और वर्तमान समय में इस बैंक का मालिक भारत सरकार है। इस पोस्ट में बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस कैसे चेक करना है उसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

BOI बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

आज के समय मे समय के अभाव में कोई भी व्यक्ति बैंक का चक्कर काटना चाहता है और समय में काम हो जाये इसलिए अनेक तरह से अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है, पर इसकी जानकारी नही होती है, यदि आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आप निम्न तरह से चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया मिस्ड कॉल नंबर 2022

यदि आप अपने बैंक ऑफ़ इंडिया (बी ओ आई) खाते के बारे में किसी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आप अपने फ़ोन नंबर जो बैंक ऑफ़ इंडिया में रजिस्टर्ड चाहिए, उससे 09015135135 या 09266135135 नंबर में मिस कॉल कर सकते है, फिर आप जैसे ही इस दोनों नंबर में से एक पर मिस कॉल करते है तो फिर आपको कुछ समय पश्चात एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाता के बैलेंस की जानकारी होगी।

ये प्रक्रिया सबसे आसान तरीको मैं से एक तरीका है। इसके लिए बस आपका नंबर अपने BOI अकाउंट के साथ registered जरूर होना चाहिए।

बैंक ऑफ़ इंडिया SMS Banking

आज के समय मे SMS Banking बहुत लोग करते है यदि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में रजिस्टर्ड है तब आप भी SMS बैंकिंग कर सकते है, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS टाइप करना होगा।

आप अपने मोबाइल मैं टाइप करें BAL <4-अंकों का एसएमएस पासवर्ड> और भेज दें 09810558585 पर। आप जैसे ही इस नंबर में मैसेज भेजते है कुछ देर में आपको आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाता है।

BOI नेट बैंकिंग

यदि आप नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको सबसे पहले बैंक ऑफ़ इंडिया के आधिकरिक वेबसाइट www.bankofindia.co.in में जाना होगा और फिर यहाँ पर आपको अपने एकाउंट नंबर डालकर लॉगिन करना पड़ेगा, फिर आप जैसे ही लॉगिन करते है, इसके बाद आप बैलेंस इन्क्वायरी करते है तब आप वहां से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके साथ साथ आप बैंकिंग द्वारा ही अकाउंट स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर आदि सेवाओं का लाभ भी आसानी से उठा सकते हैं।

ATM Visit

वर्तमान समय में बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका BOI एटीएम मशीन भी है। आपको अपने आसपास बहुत सारे बैंक ऑफ़ इंडिया का एटीएम देखने को मिल जाएगा, एवं आप यदि अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा

  • सबसे पहले आपको अपने बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम को स्वाइप करना होगा।
  • अब आप अपने अनुसार किसी भी एक भाषा का चुनाव कर सकते।
  • इसके बाद आपको अपने बैंक ऑफ़ इंडिया एटीएम का चार अंक का पिन कोड डालना होगा, फिर बैलेंस इन्क्वारी के विकल्प में क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में दिखाई देगा।

पासबुक अपडेट

जब आप बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खोलवाते है तब बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा कस्टमर के लिए एक पासबुक देता है, एवं इसमें आपके बैंक के बारे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होता है, जिसमें एकाउंट नंबर, IFSC कोड आदि रहता है, जब आप इस पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट कराते है तब आपके खाता में उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाता है, इसके साथ है जब आप इसे अपडेट कराते है तब इसमें अबतक हुए ट्रांसक्शन की हिस्ट्री भी अपडेट हो जाता है, इस तरह से आप आसानी से अपने खाता में उपलब्ध बैलेंस चेक कर सकते है।

बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच विजिट

यदि आपके पास आपके बैंक ऑफ़ इंडिया का एकाउंट नंबर है तब आप आसानी से अपने बैंक ऑफ़ इंडिया ब्रांच का विजिट कर सकते है, और आप वहाँ से अपने खाता का बैलेंस की जानकारी पूछ सकते है। अब आप ब्रांच विजिट करते है तब आपको ब्रांच अधिकारी से मिलना होगा और खाता नंबर बताते है तब वह कुछ प्रोफाइल वेरीफाई करके आपको आपके बोई कहते मैं शेष राशि के बारे में तुरन्त बता देता है।

BOI मोबाइल बैंकिंग

आज के समय मे व्यपाक रूप में मोबाइल बैंकिंग का उपयोग हो रहा है यदि आप बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस की जानकारी मोबाइल बैंक के माध्यम से जानना चाहते है तब आपको बैंक ऑफ़ इंडिया के ऑफिसियल एप्प BOI Mobile को डाउनलोड करें जोकि एंड्राइड प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर उपलब्ध हैं।

  • आप BOI Mobile मोबाइल एप्प को इनस्टॉल कर ले।
  • इसके बाद अपने अकाउंट मैं लॉगिन करें। अगर आपने रजिस्टर नहीं किया है तो आप पहले रजिस्टर करें
  • लॉगिन करने के बाद “My Account” ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • अब आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर आपके बैंक ऑफ़ इंडिया खाता मैं कहते और उनसे सामने अकाउंट बैलेंस दिख जायेगा।

कस्टमर केयर कॉल

आपका बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता है और आपको यदि कभी भी किसी भी तरह का जानकारी प्राप्त करना हो तब आप कभी भी टोल फ्री नंबर 1800 103 1906 या 1800 220 229 पर संपर्क कर सकते हैं। अगर आप इंडिया के बाहर से कॉल कर रहे हैं तो आप (022) – 40919191 (chargeable number) पर 24 X 7 कॉल सकते हैं यदि आप अपना बैंक ऑफ़ इंडिया खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आप कस्टमर केयर नम्बर में कॉल करते है तब आपका कॉल कस्टमर एक्सक्यूटिव से कनेक्ट करते है फिर आप उनसे अपने खाता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपने बैंक ऑफ़ इंडिया खाता में कितना बैलेंस है उसकी जानकारी भी ले सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!