इण्डियन ओवरसीज़ बैंक खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक वर्तमान समय मे भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीयकृत बैंक है, इस बैंक की स्थापना 10 फ़रवरी 1937 को मद्रास वर्तमान चेन्नई, तमिलनाडु में श्री एम.सीटीएम.चिदंबरम चेट्टियार ने किया था जो कि बैंकिंग, बीमा एवं उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी था।

वर्तमान समय मे यह भारत के 12 राष्ट्रीय क्षेत्र के बैंक में से एक है, एवं इंडियन ओवरसीज बैंक का 3400 घरेलू ब्रांच है, एवं इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 16 जुलाई 1969 को हुआ था, वर्तमान समय मे यह भारत के सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, और 2007 में भारत ओवरसीज बैंक का विलय इंडियन ओवरसीज बैंक में हुआ था। यदि आप अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करना है उसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

IOB Bank बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

वर्तमान समय मे अनेक तरह से आप घर बैठे अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है, यदि आपका इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है एवं आप अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है, तब आप आज के समय मे यह बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान हो गया है, एवं आप निम्न तरह से अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक Missed call बैलेंस Enquiry नंबर 2022

वर्तमान समय मे हम फ़ोन कॉल्स के माध्यम से अपने बैंक से सम्बंधित कार्य को करना चाहते है, ऐसे में यदि आपका मोबाइल नंबर इंडियन ओवरसीज बैंक में रजिस्टर्ड है और आप अपने IOB बैंक का बैलेंस जानना चाहते है, ऐसे में  आपको सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 04442220004 पर मिस्ड कॉल करना होगा, एवं जब आप इस नंबर में मिस्ड कॉल करते है फिर कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जायेगा एवं कुछ समय पश्चात आपके इंडियन ओवरसीज बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में बैंक के तरफ से एक मैसेज आता है, जिसमें आपके इंडियन ओवरसीज बैंक खाता से सम्बंधित जानकारी रहता है, एवं आप अपना बैलेंस चेक इस तरह से कर सकते है।


IOB SMS Banking

आपको अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना है, तब आप आज के समय SMS बैंकिंग विकल्प का फायदा उठा सकते है, इंडियन ओवरसीज बैंक  में आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है उसके मदद से आपको

BAL <अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक> लिखकर 8424022122

पर भेजना होगा।

उदाहरण: यदि आपका अकाउंट नंबर 123456789 है तो टाइप करें: BAL 6789

इसके बाद आपके पास कुछ ही समय में इंडियन ओवरसीज बैंक के तरफ से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको आपके इंडियन ओवरसीज बैंक खाता में कितना बैलेंस है, उसके बारे में रहता है, एवं आप अपने खाता से सम्बंधित जानकारी मैसेज के माध्यम से देख सकते है।

IOB मिनी स्टेटमेंट नंबर

IOB एस एम इस बैंकिंग का उपयोग कर आप अपने इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करते के लिये आपको टाइप करना होगा

MIN <अकाउंट नंबर के आखिरी चार अंक> और लिखकर भेज दें 8424022122 पर।

उदाहरण: यदि आपका अकाउंट नंबर 987654321 है तो टाइप करें: BAL 4321

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक नेट बैंकिंग

यदि आपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता धारक है एवं अपने नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तभी आप नेट बैंकिंग का लुफ्त उठा सकते है, अन्यथा नही।  सबसे पहले आपको इंडियन ओवरसीज बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.iobnet.co.in में जाकर आपको ऑनलाइन बैंकिंग के लिए वेबसाइट में लॉगिन करना होगा, एवं इसके लिए आपको नेट बैंकिंग आईडी एवं पासवर्ड की आवश्यकता पड़ेगा, आप जैसे ही लॉगिन करते है फिर होम पेज में आपको बैलेंस चेक करने का विकल्प देख जायेगा, उसमें आप क्लिक करते है फिर अपना पिन कोड डालते है फिर आप अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है, इसके साथ ही आप अकाउंट स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, एवं मोबाइल बिल भुगतान आदि का लाभ भी उठा सकते है।

ATM Visit

आज के समय मे इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस चेक करने का यह सबसे आसान तरीका है, आपको आपने आसपास इंडियन ओवरसीज  बैंक का एटीएम मशीन दिख जायेगा, एवं यदि आप इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन के मदद से अपना बैंक खाता का पैसे चेक करने के बारे में सोच रहे है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा।

  • आपको सर्वप्रथम अपने एटीएम कार्ड को पहले अपने इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम मशीन में स्वाइप करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप अपने अपने अनुसार किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते।
  • इसके बाद आपको अपने एटीएम कार्ड का चार अंक का पिन कोड डालना होगा।
  • अब आपके सामने  Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा उसमें आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप आसानी से आपके खाते में जितना राशि है वह आप एटीएम मशीन के स्क्रीन में देख सकते है, इसके साथ ही आप रिसिप्ट भी प्राप्त कर सकते है।

Passbook Update

इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने सभी कस्टमर को खाता खोलवाते समय बैंक पासबुक प्रदान किया जाता है, एवं आपको यदि इंडियन ओवरसीज बैंक के पासबुक के माध्यम से अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना है,  तब आपको इंडियन ओवरसीज बैंक के किसी भी ब्रांच में जाना होगा, एवं फिर आप वहाँ पर अपने पासबुक को अपडेट कराना होगा, एवं पासबुक में अबतक का जितना ट्रांसक्शन हुआ है उसका  हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, एवं आप जैसे ही पासबुक अपडेट कराते है फिर आपको आपके खाते में कितना पैसा है आप देख सकते है, एवं इस तरह से आप अपने पासबुक अपडेट करा कर अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Branch Visit

आपको अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानना है, तब आपके पास एक विकल्प है आप इंडियन ओवरसीज का मुख्य ब्रांच विजिट कर सकते है, एवं आपके पास उस मुख्य बैंक के ब्रांच का पासबुक या फिर आपको अपना खाता नंबर पता होना चाहिए, जब आप हेल्प डेस्क या फिर बैंक अधिकारी को अपना इंडियन ओवरसीज बैंक का खाता नंबर बताते है फिर वह आपके अकाउंट की पुष्टि करके आपके खाता में मौजूद बैलेंस के बारे में जानकारी प्रदान करते है।

मोबाइल बैंकिंग

इंडियन ओवरसीज बैंक द्वारा अपने खाताधारकों के लिए मोबाइल आधिकारिक एप्प लॉन्च किया गया है जिसका नाम IOBMobile, व IOB e-Passbook

  • सर्वप्रथम आपको इन दोनों में से किसी एक मोबाइल एप्प को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा फिर उसे इनस्टॉल कर ले।
  • इसके बाद अब आपको अपने आप को रजिस्टर्ड करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद अकाउंट सेलेक्ट करते ही आपको बैलेंस दिखाई देगा।

इण्डियन ओवरसीज़ बैंक कस्टमर केयर नंबर

यदि आपको इंडियन ओवरसीज बैंक कस्टमर केयर से किसी भी तरह की मदद चाहिए तब आप 1800-425-4445 या 1800 890 4445 इस नंबर में 24/7 कॉल कर सकते है और जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आपको अपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है तब आप कस्टमर केयर को कॉल करते है तब आपका कॉल कस्टमर केयर कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता है, जब आप उनसे अपना एकाउंट नंबर बताते है और अपने अकाउंट की पुष्टि करते हैं तब वह आपके इंडियन ओवरसीज बैंक खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी प्रदान करता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!