पंजाब नेशनल बैंक के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

पंजाब नेशनल बैंक एक राष्ट्रीयकृत बैंक है, पंजाब नैशनल बैंक  को 21 मई 1894 को भारतीय कंपनी अधिनियम के तहत अनारकली बाज़ार लाहौर में इसके कार्यालय की स्थापना हुआ था तथा इसी दिन इस बैंक कापंजीकृत किया गया था, वर्तमान समय मे पंजाब नैशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी वाणिज्यिक बैंक है। पंजाब नेशनल बैंक 12 राष्ट्रीय बैंक में से एक है, और वर्तमान समय मे इसका भारत व दुनिया मे 12248 ब्रांच है और पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम मशीन पूरे विश्वभर में 13000+ है। पंजाब नेशनल बैंक का राष्ट्रीयकरण 16 जुलाई 1969 को हुआ था, 2020 में ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में हुआ है। यदि आप आज के समय मे पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

आज के समय मे कोई भी बैंक का चक्कर लगाना नही चाहता है, यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तथा आप अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानना चाहते है तब आज के समय मे बैलेंस चेक करने का अनेक तरह है जिसे आप घर बैठे या फिर बिना बैंक का लाइन लगाये बिना आजमा सकते है, एवं आप निम्न तरह से अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

पंजाब नेशनल बैंक मिस्ड कॉल नंबर 2022

आज के समय मे यह सबसे अच्छा विकल्प है, यदि आप मिस्ड कॉल के माध्यम से पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस के बारे जानना चाहते है, आपको अपने मोबाइल नंबर जो पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड है उसके मदद से आपको 1800 180 2223 (टोल फ्री) या 0120-2303090 में कॉल करना होगा, इसके बाद कॉल अपने आप डिसकनेक्ट हो जाता है एवं आपके मोबाइल नंबर में एक मैसेज आयेगा, जिसमें आपके पंजाब नेशनल बैंक खाता में जितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है।

SMS Banking

यदि आपका मोबाइल नंबर पंजाब नेशनल बैंक में रजिस्टर्ड है तथा आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानना है, तब आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है, आपको अपने मोबाइल नंबर के Messages मैसेज मैं जाकर टाइप करना होगा

BAL <16 अंकों काअकाउंट नंबर> और इसे लिख कर भेज दें 5607040 पर।

उसके बाद कुछ समय के पश्चात ही बैंक के द्वारा एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें आपको आपके पंजाब नेशनल बैंक खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है एवं इसके साथ साथ ही लास्ट ट्रांसक्शन का डिटेल्स भी रहता है।

पंजाब नेशनल बैंक मिनी स्टेटमेंट नंबर

यदि आप अपने PNB अकाउंट के आखिरी 5 लेन देन की डिटेल चाहते हैं तो आपको:

MINSTMT <16 अंकों काअकाउंट नंबर> लिख कर 5607040 नंबर पर भेजना होगा।  

SMS भेजने के पश्चात आपको SMS के जरिये मिनी स्टेटमेंट प्राप्त होगा।

पी एन बी बैंक नेट बैंकिंग

आज के समय मे सभी लोग इंटरनेट का उपयोग करते है ऐसे में आज के समय मे नेट बैंकिंग काफी लोग उपयोग करते है यदि आपका पंजाब नेशनल बैंक में है और आप अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आप नेट बैंकिंग का सहारा ले सकते है आपको सबसे पहले पंजाब नेशनल बैंक के आधिकारिक वेबसाइट www.netpnb.com मैं लॉगिन करना होगा, अपना नेट बैंकिंग का आईडी एवं पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले, फिर आप जैसे ही होम पेज में इंटर करते है फिर आपको अकाउंट नंबर दिखेगा उस पर आपको अब क्लिक करना होगा, फिर आपके स्क्रीन पर आपके पंजाब नेशनल बैंक खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।

मोबाइल बैंकिंग

आज के समय में इंटरनेट का युग है ऐसे में समय के साथ लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है। आपका यदि पंजाब नेशनल बैंक में खाता है तब आप इस बैंक द्वारा जारी 3 एप्प PNB mBanking, PNB mPassbook, व PNB MobiEase के माध्यम से अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में इन तीनों में से किसी एक एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना मोबइल नंबर डालकर रजिस्टर्ड करना होगा।
  • फिर आपको अपना पंजाब नेशनल बैंक का एकाउंट नंबर व IFSC Code डालना होगा।
  • इसके बाद आप KYC की प्रोसेस कर ले।
  • अब आपको होम पेज में बैलेंस इन्क्वारी का विकल्प दिखेगा उसमें क्लिक करो।
  • जब आप अपना पिन कोड डालते है, फिर आपके एकाउंट में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी मिल जाता है।

ATM Visit

यदि आप अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको आपके आसपास पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम दिख जायेगा, एवं आप पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड के माध्यम से अपना बैंक खाता का पैसे चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा

  • आपको सबसे पहले एटीएम मशीन में अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड को स्वाइप करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आप आप अपने अनुसार किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते।
  • फिर आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम कार्ड का चार अंक का पिन कोड डालना होगा।
  • अब आपको  Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके खाते में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में दिखाई देगा।

Passbook Update

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा अपने सभी कस्टमर को पासबुक प्रदान किया जाता है, ऐसे में आप अपने पासबुक अपडेट कराकर अपने खाता का बैलेंस जानना चाहते है तब आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक के किसी भी ब्रांच में जाना होगा, फिर आपको बैंक में पासबुक में अपडेट कराना होगा, एवं आप जैसे ही अपडेट कराते है, फिर आप उसमें अबतक का ट्रांसक्शन का हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, एवं आप अब आसानी से अपने खाते में कितना पैसा है उसे देख सकते है, इस तरह से आप आसानी से अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता का ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी जान सकते है।

PNB Branch Visit

यदि आपके पास सिर्फ एकाउंट नंबर है और आपको अपने पंजाब नेशनल बैंक खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको पंजाब नेशनल बैंक का मुख्य ब्रांच विजिट करना होगा,  आपके पास उस ब्रांच में खाता होना चाहिये, आप जब अपना एकाउंट नंबर पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर को बताते है फिर आपको वह तुरन्त आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता देते है कि आपके खाते में कितना बैलेंस है, और लास्ट ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी बता देते है, इस तरह से आप आसानी से अपने खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

Call 2022 PNB कस्टमर केयर कॉल

यदि आप अपने पंजाब नेशनल बैंक से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी कस्टमर केयर कॉल के माध्यम से जानना चाहते है तब आपको 1800-180-2222 इस नम्बर में कॉल करना होगा। आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर आपका कॉल को कस्टमर कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता हैं फिर आप कस्टमर केयर एक्सक्यूटिव को अपना एकाउंट नंबर बताते हैं फिर वह आपके खाता का बैलेंस चेक करके बता देता है, इस तरह से आप किसी भी तरह की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक से सम्बंधित प्राप्त करना चाहते है तब वह भी पूछ सकते है।

PNB बैंक अकाउंट बैलेंस के बारे मैं सामान्य प्रश्न

मेरा मोबाइल नंबर दो अकाउंट मैं रजिस्टर्ड है किस अकाउंट का बैलेंस प्राप्त होगा

यदि आपका एक ही मोबाइल नंबर दो अकाउंट मैं रजिस्टर है तो आपको दोनों ही अकाउंट का बैलेंस इस एम इस के जरिये प्राप्त होगा।

PNB Bank का मिस्ड कॉल नंबर क्या है

PNBके मिस्ड कॉल नंबर 1800 180 2223 एवं 0120-2303090 हैं। आप किसी भी नंबर पर मिस कॉल देकर बैलेंस प्राप्त कर पाएंगे

Leave a Comment

error: Content is protected !!