12th Arts के बाद क्या करें

अपने यदि अपनी 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है तब ऐसे में आपको चिंता करने की जरूरत नही है, आप 12वी आर्ट्स के बाद अपना भविष्य बना सकते है, आप यदि अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है कि आपको 12वी के बाद क्या करना होगा, ऐसे में आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, इस पोस्ट में 12वी आर्ट्स के बाद क्या करना है उसके बारे में विस्तार से वर्णन है, आज के समय मे आर्ट्स की मांग बहुत ज्यादा है क्योकि 70% पॉलिटिशियन आर्ट्स विषय वाले होते है, 50% आईएएस अधिकारी आर्ट्स वाले होते है, ऐसे में आपने 12वी आर्ट्स से पढ़ाई किया है तब आप 12वी के बाद निम्न कोर्स कर सकते है, आज हम इस पोस्ट में उस कोर्स के बारे में बात करेंगे जिसे आप 12वी आर्ट्स के बाद करके अपना भविष्य बना सकते है।

12वी आर्ट्स के बाद आप क्या कर सकते हैं ?

यदि आपने 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से पूरा किया है, तथा अब आप अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है और आपको कुछ समझ नही आ रहा है, ऐसे में आप कौन से कोर्स करे इस प्रश्न के उलझन में है जब हम आपको इस पोस्ट में ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप करके अपना भविष्य आसानी से बना सकते है, आज के समय मे प्रोफेशनल और नॉन प्रोफेशनल डिग्री का महत्व है ऐसे में आप 12वी आर्ट्स के बाद निम्न कोर्स कर सकते है:

बैचेलर इन ह्यूमेनिटी एंड सोशल साइंस

12वी के बाद इस कोर्स को किया जा सकता है, इस कोर्स की अवधि 3वर्ष का होता है, तथा इस कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षाएं भी आयोजित होता है, तथा यह दिल्ली, मुंबई एवं अन्य शहरों के मौजूद कॉलेजों में ये कोर्स करवाया जाता है।

बीए इन आर्ट्स (BA in Arts)

कला के क्षेत्र में यदि आप आगे बढ़ना चाहते है तब यह डिग्री कोर्स है, जिसे आप 12वीं करने के बाद इस कोर्स में एडमिशन प्राप्त कर सकते है, यह कोर्स 3वर्ष का है। इस कोर्स को सिर्फ कला विषय के छात्र ही नहीं परन्तु विज्ञान एवं कॉमर्स के छात्र भी इस कोर्स को करने के लिए योग्य होते है। आप इस कोर्स को करने के पश्चात संगीत, चित्रकारी, नृत्य नृत्यशास्त्र, रंगमंच, व फिल्म प्रोडेक्शन आदि के बारे में जानकर हो जाते है एवं अपना भविष्य इस क्षेत्र में बना सकते है।

बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए)

यदि अपने 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है, तब आप इस कोर्स को कर सकते है, इसमें कला, विजुअल आर्ट्स और परफॉर्मिंग आर्ट्स के क्षेत्र में डिग्री प्रदान किया जाता है, यह 3वर्ष का कोर्स है, यह कोर्स देश के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में होता है, इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित किया जाता है।।

बैचलर ऑफ डिजाइन (एनीमेशन)

यदि आप एनीमेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते है तब आप 12वी आर्ट्स के बाद बैचलर ऑफ डिज़ाइन या बीडीएस कोर्स कर सकते है यह कोर्स एनिमेटर बनने के लिए होता है। साथ ही इसे किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स को कर सकते है। इस कोर्स के माध्यम से 2 डी, 3 डी एनिमेशन, एनीमेशन फिल्म मेकिंग, ग्राफिक / वेब डिज़ाइन, ध्वनि एवं वीडियो संपादन, विजुअल इफेक्ट्स आदि की जानकारी इस कोर्स के माध्यम से प्रदान किया जाता है।

बीए एलएलबी

BA LLB यानि कि बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉ यह एक तरह का प्रोफेशनल कोर्स है एवं आज के समय मे अच्छे वकील की तलाश लोगों को रहता है ऐसे में यदि आपने 12वी आर्ट्स किया हुआ है एवं इसके बाद आप LLB की पढ़ाई कर सकते हैं, एवं LLB करके आप एक अच्छे वकील बन सकते है। यदि आपका इंट्रेस्ट ज्यूडिशियल एरिया में जाने का है तब आप इस कोर्स के साथ अपनी आगे की पढाई कर सकते है एवं अपना भविष्य बना सकते है।

बैचलर ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल

यदि अपने 12वी आर्ट्स किया है तब आप इसके बाद बैचलर ऑफ हॉस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल कोर्स कर सकते है यह 3वर्ष का कोर्स है। यह कोर्स बहुत सारे सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान में कराया जाता है, इसके अलावा आप बीएचएम अर्थात बैचलर इन होस्पिटेलिटी एंड ट्रैवल का कोर्स भी कर सकते है।

बैचलर इन जर्नलिज्म

आपने यदि 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है तब आप पत्रकारिता के क्षेत्र में जा सकते है, इस क्षेत्र में कोई भी विषय के लोग जा सकते है। इस कोर्स की पढ़ाई हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों ही भाषाओं में होता है, इस कोर्स को करने के बाद आपको न्यूज़ चैनल, पत्र-पत्रिकाओं, अखबारों, न्यूज़ एजेंसी, एवं मीडिया हाऊस आदि जगहों में नौकरी मिल सकता है।

BBA

यदि आपने 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है, तब आप इसके बाद बैचेलर कगे बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेटिव कर सकते है यह तीन वर्ष का कोर्स है, आप इस कोर्स को करते है फिर आपको बिजनेस के बारे में ज्ञान मिलता है तथा आप इन्वेस्ट करने के बारे में समझ सकते है, एवं अपना भविष्य बना सकते है।

BBA In event management

यदि आपने 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है तब आप इसके बाद इवेंट मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है, आज के समय मे इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की मांग काफी अधिक है ऐसे में यदि आप इवेंट मैनेजमेंट कोर्स करते है तब आपका भविष्य सुरक्षित रहेगा।

डिप्लोमा

आप 12वी आर्ट्स की पढ़ाई के बाद 1 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स कर सकते है यह कोर्स इंडस्ट्रियल क्षेत्र के बारे में अध्ययन के लिए होता है।

इंटीरियर डिजाइनिंग

यदि आपने 12वी की पढ़ाई आर्ट्स विषय से किया है तब आप इसके बाद इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है, एवं अपना करियर बना सकते है।

ग्राफिक्स डिजाइनिंग

यदि आपने आर्ट्स विषय मे 12वी की पढ़ाई किया है, और आपके दिमाग मे नए नए क्रिएटिव आईडिया आता है तब आप इस कोर्स को करके अपना भविष्य बना सकते है, आज के समय मे क्रिएटिव डिजाइनिंग की मांग काफी अधिक है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!