BA के बाद क्या करें?

आज के समय मे यदि अपने 12वी के बाद इंटरमीडिएट BA किया है तब आप सोच में पड़ जाते है कि अब क्या करें? ऐसे में आपको आज के समय में चिंता करने की जरूरत नही है क्योकि आज के समय मे BA करने के बाद ऐसे बहुत से प्रोफेशनल कोर्स है जिसे आप करके आसानी से अपना भविष्य बना सकते है, हालांकि BA एक प्रोफेशनल कोर्स नही है पर आप BA करने के बाद कुछ ऐसे कोर्स करते है जो प्रोफेशनल हो, तब आपका भविष्य आसानी से बन जायेगा। यदि आप BA किये है एवं अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है तब आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े, आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको BA के बाद क्या करना है, उसके बारे में विस्तार से बतायेंगे, क्योकि आज के समय मे ऐसे बहुत से लोग है जिन्हे सही जानकारी नही होने पर वह प्रोफेशनल कोर्स नही कर पाते है एवं भविष्य की चिंता में डूबे रहते है, लेकिन यदि आप BA करने के बाद अपना भविष्य बनाना चाहते है तब आप निम्न कोर्स को कर सकते है, BA के बाद क्या करे आइये हम विस्तार में जानते है।

बीए के बाद कौन से कोर्स कर सकते है?

यदि आपने अपनी BA की पढ़ाई पूरी कर लिया है तथा आप अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है, और आपको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है, ऐसे में आप कौन से कोर्स करके उसके बारे में सोच रहे है तब हम आपको इस पोस्ट में ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे है जो आपके भविष्य के लिए बेहतर होगा, साथ ही यह सभी कोर्स प्रोफेशनल कोर्स के अंतर्गत आता है, जिसे करने के बाद आप आसानी से जॉब कर सकते है, आप BA करने के बाद निम्न कोर्स कर सकते है:

  • • बी.एड (B.Ed)
  • • एम.ए (MA)
  • • एम.बी.ए (MBA)
  • • एम.एड (M.Ed)
  • • एल.एल.बी.(L.L.B)
  • • डिप्लोमा
  • • होटल मैनेजमेंट कोर्स (Hotel Management)
  • • फैशन डिजाइनर (Fashion Designer)
  • • बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (B.T.C)
  • • बेसिक स्कूल ट्रेनिंग कोर्स (B.S.T.C)
  • • सरकारी नौकरी के लिए तैयारी (Preparation for Government job)
  • • UPSC
  • • Journalism
  • • Interior Designing

B Ed

यदि अपने BA किया है एवं उसके बाद आप अपना करियर शिक्षा के क्षेत्र में बनाना चाहते है तब आप 2 वर्ष का B.Ed कोर्स कर सकते है, इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से प्राइमरी स्कूल व हाई स्कूल में पढ़ा सकते है। साथ ही आप सरकारी शिक्षक बनना चाहते है तब आपको TET (Teachers Eligibility Test) की परीक्षा देना होगा।

MA

यदि अपने BA किया है, तब यदि आप मास्टर डिग्री करने के बारे में सोच रहे है तब आप BA के बाद MA कर सकते है, आप विभिन्न विषय मे MA कर सकते है, एवं इसके बाद आप D.Ed करके आसानी से असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते है, एवं अपना करियर बना सकते है, MA दो वर्ष का कोर्स है एवं इसमे 4 सेमेस्टर होता है।

MBA

यदि आपने BA किया है तब आप इसके बाद MBA कर सकते है, MBA आज के समय मे बहुत ही अच्छा प्रोफेशनल कोर्स है, यह कोर्स 2 वर्ष का है , आप इस कोर्स को करते है तब बिज़नेस एवं मैनेजमेंट के बारे में ज्ञान प्राप्त करते है एवं इसके बाद आप देश के नामचीन कॉरपोरेट कंपनी में जॉब कर सकते है इसके साथ ही आप अपने बिजनेस के बारे में सीख जाते है तब खुद का स्टार्टअप कर सकते है।

M.Ed

यदि आपने BA किया है तब इसके बाद M.Ed कर सकते है एवं आप इसके बाद अस्सिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते है, यह कोर्स 2वर्ष का इसे करने के बाद आप आसानी से लेक्चरर बन सकते है।

LLB

LLB एक तरह का प्रोफेशनल कोर्स है एवं आज के समय मे अच्छे वकील की तलाश लोगों को रहता है ऐसे में यदि आपने BA किया हुआ है एवं इस के बाद आप LLB की पढ़ाई कर सकते हैं, एवं LLB करके आप एक अच्छे वकील बन सकते है। यदि आपका इंट्रेस्ट ज्यूडिशियल एरिया में जाने का है तब आप इस कोर्स के साथ अपनी आगे की पढाई कर सकते है एवं अपना भविष्य बना सकते है।

डिप्लोमा

आज के समय में बहुत से ऐसे जॉब है जहाँ पर डिप्लोमा की जरूरत होती है, यदि आपने BA किया है, एवं इसके बाद आप विभिन्न विषय मे डिप्लोमा कर सकते है, डिप्लोमा 1 वर्ष का कोर्स है एवं इसे करने के बाद आप आसानी से जिस विषय में डिप्लोमा करते है उस विषय मे आगे बढ़ सकते है।

होटल मैनेजमेंट कोर्स

यदि अपने BA किया है एवं अपने भविष्य के बारे में चिंतित है तब आप आसानी से BA के बाद होटल मैनेजमेंट कोर्स कर सकते है, आप होटल मैनेजमेंट कोर्स में सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स, एवं डिग्री तीन तरह के कोर्स होटल से सम्बंधित विषय मे कर सकते है एवं होटल मैनेजमेंट एक प्रोफेशनल कोर्स है, इसे करने के बाद आपकी जॉब लगना तय है।

फैशन डिजाइनर

आज के समय मे फैशन स्टाइल काफी तेज गति से बढ़ रहा है, ऐसे में यदि आपको फ़ैशन स्टाइल में दिलचस्पी है तब आप BA करने के बाद फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर सकते है आप इसमें सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा कोर्स एवं डिग्री कोर्स कर सकते है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स प्रोफेशनल कोर्स है इसमें अलग अलग ब्रांच होते है आप अपने पसन्द के अनुसार कोर्स कर सकते है एवं अपना भविष्य सुनिश्चित कर सकते है, यह कोर्स 1वर्ष, 2वर्ष एवं 4वर्ष का होता है।

Basic Training Certificate

आज के समय में यदि आप कही भी जॉब करते है तब आपको उससे पहले इंटरशिप करना होता है, यदि आपने 1 वर्ष का बेसिक ट्रैनिंग कोर्स किया है तब आपका जॉब आसानी से लग जाता है, आप बेसिक ट्रेनिंग कोर्स कही से भी कर सकते है। यदि अपने BA किया है तब आप ITI, कोपा, एवं अन्य जॉब की परीक्षण ले सकते है।

सरकारी नौकरी की तैयारी

यदि आपने BA किया है, एवं अपने भविष्य के बारे में सोच रहे है तब आप BA करने के बाद सरकारी जॉब की तैयारी कर सकते है क्योकि वर्तमान समय मे ग्रेजुएशन के आधार पर बहुत सारे नौकरी निकलता है ऐसे में आपका आसानी से जॉब लग जायेगा यदि आप अच्छे से तैयारी करते है।

Journalism

आज के समय मे यदि अपने BA किया है, एवं BA करने के बाद मीडिया के क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे है, तब आप journalism की पढ़ाई कर सकते है, इसके लिए आप सर्टिफिकेट, डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स ले सकते है, एवं इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है।

Interior designing

यदि आपका मन इंटीरियर डिजाइन करने का है और आप शौक रखते है तब आप BA करने के बाद Interior desiging course कर सकते है, आप सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा कोर्स करके आसानी से अपना भविष्य इंटीरियर में बना सकते है, यह दो वर्ष का कोर्स होता है, सर्टिफिकेट कोर्स करते है तब यह 1 साल का कोर्स है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!