बैंक पीओ (BANK PO) कैसे बनें?

अगर आप बैंक में नौकरी करने में इक्षुक हैं और आप बैंक पीओ ( PROBATIONARY  OFFICER ) यानि प्रमाणीकरण अधिकारी बनना चाहते हैं तो इसके लिए क्या आयु सीमा होनी चाहिए ? क्या  योग्यता होनी चाहिए ? कैसा होता है बैंक परीक्षा का प्रारूप ?कैसे होते हैं प्रश्न पत्र ? सैलरी कितनी होती है ? कैसे करें बैंक पीओ में सफल होने की तैयारी ? इस पेज पर हम आपको इन सभी प्रश्नों से जुड़ी हर वो जानकारी विस्तार से दे रहे हैं जिससे आप अपने आपको बैंक पीओ पद के लिए  तैयार कर पाएंगे | 

भारत में बैंक में  नौकरी करने के लिए प्रत्येक वर्ष  लाखों अभियार्थी आवेदन फॉर्म भरते हैं लेकिन खाली पद केवल कुछ हज़ार ही होते हैं| 

ऐसे में जो अभियार्थी लगन और कठिन परिश्रम करते हैं वही सफलता प्राप्त करते हैं | साथ ही सही दिशा में साथ स्मार्ट वर्क होना भी बहुत जरुरी है |

बैंक में PO बनने की आयु सीमा 

इसकी आयु सीमा की बात करें तो वो अलग अलग श्रेणी पर निर्भर करती है | 

जनरल  के लिए 20 से 30 वर्ष तक , OBCके लिए 20 से 33 वर्ष और SC और ST के लिए 20 से 35 वर्ष तय की गयी है | वहीं अगर आप  एक्स सर्विसमैन हैं तो इसकी अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष है और अगर आप शारीरिक रूप से अक्षम है तो इसकी अधिकतम आयु

 सीमा 40 वर्ष है | 

बैंक में PO बनने की योग्यता 

क्वालिफिकेशन की बात करें तो इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि आप किसी भी विषय में स्नातक ( ग्रेजुएट ) हों तो यह परीक्षा दे सकते

 हैं | साथ ही इसमें कोई भी प्रतिशत की आवश्यता नहीं होती बस आप किसी भी डिग्री में पास होने चाहिए और आप बैंक PO के लिए आवेदन कर सकते हैं | 

बैंक में PO बनने की भर्ती प्रक्रिया 

बैंक PO की भर्ती 3 चरणों में में होती है| सबसे पहले इसमें प्री एग्जामिनेशन होता है इसके बाद मेन्स एग्जाम और आखिर में

 सफल अभियार्थियों को साक्षात्कार ( इंटरव्यू ) के लिए बुलाया 

जाता है | 

  • पहला चरण  प्री एग्जाम का होता है यह पेपर तीन भागों में होता हैं पहला इंग्लिश भाषा का ,दूसरा मात्रात्मक रुझान (Quantitative Aptitude) और तीसरा रीजनिंग एबिलिटी 

( Reasoning Ability ) का | 

इनमें से आप Quantitative Aptitude और Reasoning Ability का पेपर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में से किसी में भी दे सकते हैं | 

  • इस पेपर के लिए एक घण्टे का समय दिया जाता है | 
क्रम  स०       विषय प्रश्नों की स० अंक 
रीजनिंग 35 35 
मात्रात्मक रुझान 35 35 
अंग्रेजी भाषा 30 30 
कुल 100 100   
  • प्री एग्जामिनेशन  केवल एक क्वालीफाई एग्जाम होता है  इसके अंक मेन्स परीक्षा में नहीं जुड़ते हैं | 
  • दूसरा चरण मेन्स एग्जाम का होता है और इस पेपर में कुल 5  भाग होते हैं| 

        1 रीजनिंग और कम्यूटर एप्टीटुड 

        2 इकनोमिक और बैंकिंग अवेयरनेस 

        3 इंग्लिश भाषा 

        4 डाटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन 

इन चारों भागों के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है | 

 पांचवा भाग इंग्लिश भाषा में होता है जिसमें आपको निबंध और 

लैटर लिखना होता है और इसके लिए आपको 30 मिनट का समय दिया जाता है | 

क्रम स ० विषय प्रश्नो की स ० अंक समय 
रीजनिंग और कंप्यूटर 45 60 60 
सामान्य ज्ञान / बैंकिंग ज्ञान 40 40 35 
अंग्रेजी भाषा 35 40 40 
डाटा विस्लेषण और व्याख्या 35 60 45 
अंग्रेजी भाषा (पत्र लेखनऔर    निबंध 60 30 

  सबसे महत्वपूर्ण बात आपको यह ध्यान में रखनी है कि अगर आपको किसी प्रश्न के उत्तर में संदेह है तो आपको वह प्रश्न छोड़ देना चाहिए क्यूंकि हर गलत प्रश्न पर 0.25 अंक काट दिए जाते हैं इसलिए जिस प्रश्न में आप 100 प्रतिशत कॉंफिडेंट हों आप उसी का उत्तर देकर आयें।

  • तीसरे चरण में मेन्स एग्जाम के उत्तीर्ण अभियार्थीओं को बुलाया जाता है और उनका  इंटरव्यू लिया जाता है यह इंटरव्यू IBPS की मदद से  अलग अलग बैंको द्वारा आयोजित किया जाता है | 

       मेन्स एग्जाम के अंक और इंटरव्यू के आधार पर यह तय किया 

       जाता है की बैंक पीओ में आपका चयन हुआ है कि नहीं | 

बैंक पीओ ( BANK PO) की तैयारी कैसे करें ?

  • बैंक पीओ बनने के लिए आपको एक टाइम टेबल सेट करना होगा और उसी के अनुसार रोज एकाग्रित होकर पढ़ना होगा | 
  • बैंक पीओ की तैयारी के लिए आपको IBPS की पुस्तकें जरूर पढ़नी चाहिए | जैसे की :-
  • COMPREHENSIVE GUIDE TO IBPS –DISHA EXPERTS 

इस पुस्तक से प्री और मेन्स दोनों परीक्षा की तैयारी की जा सकती है | इसका मूल्य 405 रुपये है | इस पुस्तक से आप मैथेमेटिक्स में शार्ट ट्रिक अपना सकते हैं जो की आपको पेपर में बहुत सहायक हो सकती है और इससे आपका टाइम भीं बचेगा जो की COMPETITIVE EXAM में बहुत जरुरी होता है | 

         2. QUANTITATIVE APTITUDE – R.S. AGGARWAL

              इस पुस्तक में सभी विषयों को आसान भाषा में तथा सभी 

              प्रकार के प्रश्नों को उदाहरण देकर भी समझाया गया है |        

              इसमें प्रैक्टिस करने के लिए हज़ारों प्रश्न दिए गए हैं | 

         3. SUCCESS MASTER IBPS CRP BANK PO  

              –ARIHANT   PUBLICATION

             यह पुस्तक अभियार्थियों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय है साथ ही

             बेस्ट सेल्लिंग बुक भी है | इसका कारण यह है इसमें पिछले  

             कुछ सालों के एग्जाम में आये हुए सभी प्रश्न दिए गए हैं |                          

  •  REASONING ABILITY के लिए यह किताब सबसे अच्छी 

 मानी जाती है | इसका मूल्य 318 रुपये है | 

  • एक बात का आप जरूर ध्यान रखे की आप जो भी पुस्तक खरीदें वो नए संस्करण की हो | 
  • दैनिक समाचार पत्र आप रोज पढ़े ,इससे आपको सामान्य ज्ञान के प्रश्नों में मदद मिलेगी | 
  • अपनी तर्कशक्ति को बढ़ाने में हमेशा ध्यान दें |   
  • यदि आप किसी शिक्षक की मदद लेना चाहते हैं तो कोई कोचिंग संस्थान या YOU TUBE की मदद भी ले सकते हैं | 

बैंक पीओ (BANK PO ) की सैलरी 

बैंक पीओ की सैलरी की बात करें तो यह एक सबसे अच्छी सैलरी वाली नौकरी में से एक है | 

बैंक पीओ की बेसिक सैलरी 23,700 रुपये है | इसके अलावा डीए ,एचआरए ,सीसीए और विशेष भत्ता आदि सभी को मिला कर कुल वेतन लगभग 42,000 रुपये प्रति माह तक जाता है |

आपकी जानकारी के लिए बता दें की जिस उम्मीदवार का चयन बैंक पीओ के लिए हो जाता है उसे 2 साल के प्रशिक्षण के दौरान ग्रेड -1  स्केल का कनिष्ठ प्रबंधक या स्केल-1 का सहायक प्रबंधक के रूप में जाना जाता है और ट्रेनिंग पूरी करने के पश्च्यात उन्हें उनकी रैंक के अनुसार पद दिए जाते हैं जैसे कि जीएम (GM ),चेयरमैन (Chairman) आदि |

Leave a Comment

error: Content is protected !!