बैंक ऑफ़ बड़ौदा के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

बड़ौदा बैंक भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित भारत का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यह भारतीय स्टेट बैंक एवं पंजाब नेशनल बैंकों के बाद चौथा सबसे बड़ा बैंक है, वर्तमान समय मे इस बैंक में 13.2 करोड़ कस्टमर के खाता है और इस बैंक का 218 USBD का लेनदेन है। इस बैंक की शुरुआत बड़ौदा के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 20 जुलाई वर्ष 1908 में गुजरात राज्य के बड़ौदा में किया था, और इस बैंक का 13 अन्य बैंक के साथ 19 जुलाई 1969 को राष्ट्रीय बैंक में शामिल किया गया था और वर्तमान समय मे बैंक ऑफ बड़ौदा भारत के 12 राष्ट्रीय बैंक में से एक है, जहाँ वर्तमान समय मे सर्वाधिक लेनदेन होता है, 1 अप्रैल 2020 को देना बैंक और विजया बैंक को बड़ौदा बैंक में शामिल किया गया है, वर्तमान समय मे बड़ौदा बैंक भारत राज्य का सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसका 8214 ब्रांच है और भारत और विश्व मे करीब 10033 एटीएम 2020 के अनुसार है। इस पोस्ट में बड़ौदा बैंक खाता का बैलेंस के बारे में विस्तार से बताया गया है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा अकाउंट बैलेंस कैसे चेक करें

यदि आपका बड़ौदा बैंक में खाता है और आप अपने खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आप निम्न तरीके से कर सकते है

बैंक ऑफ़ बड़ौदा मिस्ड कॉल नंबर 2022

सर्वप्रथम यदि आपको अपने बैंक खाते का पैसे चेक करना है तब आपको बड़ौदा बैंक के ऑफिसियल नंबर 8468001111 में मिस कॉल करना होगा, फिर आपको मैसेज के माध्यम से आपके खाता में जीतना राशि है उसे बता देता है। आप इस विकल्प का फायदा तभी उठा सकते है यदि आपका मोबाइल नंबर बड़ौदा बैंक में रेजिस्टर हो, यदि आपका नंबर रेजिस्ट्रेड नही है तब आप बड़ौदा बैंक के ब्रांच में जाकर अपडेट करा सकते है, और इस option का फायदा उठा सकते है।

बैंक ऑफ़ बड़ौदा SMS Number

आपको अपना बैंक खाता का बैलेंस जानना है और आपका बड़ौदा बैंक में एक से अधिक खाता है तब आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है, यदि एक ही खाता है तब भी आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है, आपको अपने रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर से एक मैसेज 8422009988 पर भेजना होगा, जिसमें आपको Bal**** लिखना होगा और भेज देना होगा * इसके स्थान पर आपको बैंक खाता नंबर का अंतिम चार अंक लिखना होगा। आप जैसे ही मैसेज भेजते है फिर कुछ सेकंड में SMS के माध्यम से खाता में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी आ जाता है।

Net Banking

यदि आप अपने बैंक खाता का बैलेंस करने के बारे में सोच रहे है और आप नेट बैंकिंग का सहारा लेना चाहते है तब आपको सर्वप्रथम जब आप बैंक खाता बड़ौदा बैंक में खोलवाते है तब नेट बैंकिंग के लिए आवेदन करना होता है, और यदि आपने नेट बैंकिंग किया है तब आप आसानी से इसके माध्यम से अपने बैंक खाता के बैलेंस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। आपको इसके लिए नेट बैंकिंग एकाउंट में लॉगिन करना होगा और अब आप अपना Balance Enquiry सेक्शन में क्लिक करके, आप अपने बैंक के बैलेंस के बारे में जान सकते है, जैसे ही आप अपना पिन कोड डालते है फिर आपके स्मार्टफोन और डेस्कटॉप में बैलेंस की जानकारी आ जाता है।

Mobile Banking

वर्तमान समय मे मोबाइल बैंकिंग का चलन बढ़ गया है ऐसे में यदि आप अपने बड़ौदा बैंक के खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको एम-कनेक्ट प्लस बैंक ऑफ बड़ौदा एप्पलीकेशन अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके इंस्टॉल करना होगा, फिर आप इसमें अपने एकाउंट को लॉगिन करते है फिर आपके सामने ट्रांसक्शन, बचत खाता, PPE, क्रेडिट कार्ड एवं बैलेंस चेक करने का विकल्प देता है, आप इसमें से जो भी विकल्प चुनते है उसके अनुसार आप कार्य कर सकते है, यदि आपको अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना है तब आपको अपना पिन कोड जो आपने सेट किया है उसे डालते है फिर आपके स्मार्टफोन स्क्रीन में बैलेंस की जानकारी आ जाता है।

ATM Visit

आज के समय मे आपको आपके आसपास एटीएम दिख जायेगा, यदि आप एटीएम के माध्यम से अपना बैंक खाता का पैसे चेक करना चाहते है तब निम्न स्टेप को ध्यान रखना होगा

  • अपना बड़ौदा बैंक के एटीएम को स्वाइप करे।
  • अपने भाषा का चुनाव करे।
  • अब चार अंक का पिन कोड डाले।
  • फिर Balance Enquiry में क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आपके खाते में जितना राशि है वह दिखाई देगा।

Passbook Update

  • बड़ौदा बैंक अपने सभी कस्टमर को पासबुक प्रदान करता है।
  • अब आपको पासबुक के माध्यम से अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको अपने बैंक खाता के मुख्य ब्रांच में जाना होगा।
  • अब आपको बड़ौदा बैंक में पासबुक में प्रिंट कराना होगा, इस तरह से आपका अबतक का ट्रांसक्शन का हिस्ट्री पासबुक में प्रिंट हो जाता है।
  • आप जैसे ही पासबुक अपडेट कराते है फिर आपको आपके खाते में कितना पैसा है दिख जाएगा।

Branch Visit

यदि आपको अपने बड़ौदा बैंक का खाता का बैलेंस की जानकारी प्राप्त करना है तब आप ब्रांच विजिट कर सकते है। लेकिन आपको उस बैंक के ब्रांच का पासबुक की जरूरत होगा और आप जब पासबुक लेकर जाते है तब आप अपना एकाउंट नंबर बड़ौदा बैंक का बताते है फिर आपको हेल्प डेस्क वाले तुरन्त आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता देते है कि आपके खाते में इतना बैलेंस बचा है।

Call Customer Care

यदि आपको बड़ौदा बैंक से सम्बंधित कुछ भी जानकारी प्राप्त करना है तब आप 1800 102 4455 इस नंबर में कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप जब भी इस नंबर में कॉल करते है तब कस्टमर केयर आपको तुरंत सलाह देने का काम करता है, आप इस नंबर में 24×7 कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

UPI Apps

आज के समय मे बहुत से ऐसे UPI Apps है जो कि किसी भी तरह से बैंक नही है, यह एक डिजिटल प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने बैंक खाते का पैसा चेक कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको UPI Apps जैसे Phone Pay , Google Pay, व Amazon Pay आदि में से कोई एक एप्प डाउनलोड करना होगा।
  • अब आप इसमें रजिस्ट्रेशन कर लेवें।
  • इसके पश्चात आप अपना बड़ौदा बैंक का खाता नंबर और IFSC कोड डालकर बैंक को इस एप्प में ऐड कर दे।
  • आप जैसे ही KYC की प्रक्रिया पूरी करते है फिर आपका UPI ID बन जाता है।
  • अब आप बैलेंस इन्क्वारी में क्लिक करे, और अपना पिन कोड डाले।
  • आप जैसे ही पिन कोड डालते है फिर आपके सामने आपके खाते की बैलेंस की जानकारी आ जाता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!