छत्तीसगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना

भारत एक कृषि प्रधान देश है एवं भारत की 70% से अधिक आबादी की जनता कृषि कार्य मे संलग्न है, छत्तीसगढ़ राज्य के अधिकतर ग्रामीण जनता कृषि कार्य एवं रोजगार पर निर्भर है, खरीफ फसल के समय मे मजदूर की अधिक जरूरत होता है रबी फसल के मुकाबले, ऐसे में छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ भूमिहीन कृषि मजदूर को ध्यान में रखते हुए किया है ताकि छत्तीसगढ़ राज्य की भूमिहीन खेत में काम करने वाले मजदूर को वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके, इस पोस्ट में आपको छत्तीसगढ़ राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिलेगा, यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य में निवासरत है तब आप यदि इस पोस्ट में बताये गये योग्यता रखते है तब आपको भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सहायता राशि प्राप्त होगा, एवं हम इस योजना के बारे में विस्तार से जानते है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना क्या है?

इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन मजदूरों को छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष 6 हजार रुपये की राशि अनुदान के रूप में दिया जायेगा, इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के श्रम एवं मजदूर विभाग द्वारा क्रियान्वित किया गया है, इस योजना के माध्यम से कृषि मजदूर परिवार को चिन्हित कर घर के मुखिया को अनुदान राशि दिया जायेगा, एवं इस योजना का क्रियान्वयन धरातल पर राज्य स्तर पर आयुक्त / संचालक भू अभिलेख एवं जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा मूर्त रूप दिया जायेगा, इस योजना का उद्देश्य गरीब तबके के मजदूर वर्ग किसान को अनुदान राशि प्रदान करना है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का उद्देश्य

  • इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा किया है और इस योजना का उद्देश्य निम्न है-
  • इस योजना के तहत सभी मजदूर किसान को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान किया जाएगा।
  • अनुदान की राशि को दो किश्त में राज्य सरकार द्वारा बैंक के माध्यम से भुगतान किया जाएगा।
  • इस योजना का मूर्त रूप रबी सत्र में कृषि कार्य से जुड़े नागरिकों को अनुदान राशि प्रदान करना है।
  • •इस योजना के माध्यम से मजदूर वर्ग के किसानों की आय में वृद्धि होगी एवं मजदूर आत्मनिर्भर बन पायेंगे।
  • परिवार के मुखिया को अनुदान राशि प्रदान किया जायेगा, सीधे बैंक खाते के माध्यम से।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए योग्यता

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आपके पास निम्न पात्रता होना चाहिए-

  • इस योजना का लाभ के लिये आपको छत्तीसगढ़ का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है।
  • आपके पास किसी तरह का कृषि भूमि नही होना चाहिए।
  • आप शरीरिक कार्य करते है अर्थात आप किसान मजदूरी करते है।
  • यदि आपके माता पिता के पास कृषि भूमि है और आप आवेदन करते है तब वह भूमि आपको नही मिलता है तब आप योग्य है अन्यथा नही।
  • आप किसी तरह से गलत जानकारी देकर आवेदन करते है तब आपका आवेदन निरस्त हो जायेगा और आपको जो राशि प्रदान किया रहेगा उसका बकाया भू राजस्व के साथ किया जायेगा।

राजीव इस योजना के लाभार्थी :

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब इसका लाभ निम्न वर्ग के लोग उठा सकते है-

  • मजदूर
  • चरवाहा
  • बड़ाई
  • लोहार
  • मोची
  • नाई
  • धोबी
  • पुरोहित
  • पौनी पसारी कार्य से जुड़े परिवार
  • वनोपज संग्राहक एवं शासन द्वारा निर्यात अन्य वर्ग

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र।
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (ऑफलाइन आवेदन के लिये)
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक मजदूर होना चाहिए
  • राशन कार्ड आदि

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए आवेदन कैसे करें –

यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते है तब आप इस योजना के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यम में कर सकते है।

Rajiv Gandhi Gramin Bhumihin Krishi Majdur Nyay Yojana 2022 Online Application

यदि आप राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तब निम्न चरण में करना होगा-

  • सर्वप्रथम आपको राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने होम पेज आ जायेगा, जिसमें आपको एप्लाई नाउ का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करे।
  • अब आपके सामने फॉर्म आ जायेगा, जिसमें आपको अपनी निजी जानकारी भरना होगा।
  • इसके पश्चात आप अपना जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करे।
  • अब आप अपना फॉर्म सबमिट कर दे, जैसे ही आप आवेदन को सबमिट करते है फिर यह रिव्यु के लिए चले जाता है, एवं सभी चीजें सही पाये जाने पर आप इस योजना का लाभ उठने के योग्य होंगे।

ऑफलाइन आवेदन कैसे करे

  • सर्वप्रथम आपको अपने ग्राम पंचायत के सचिव के पास से आवेदन फॉर्म लेना होगा।
  • इसके पश्चात इस फॉर्म को पढ़कर, इसे साफ तरह से सही जानकारी भर देवें।
  • अब आपको इस फॉर्म में प्रमुख दस्तावेज अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आप फॉर्म को जिला पंचायत कार्यालय या फिर जिला कलेक्ट्रेट में जमा कर सकते है।
  • इस तरह से आप आसानी से ऑफलाइन आवेदन जमा कर सकते है एवं इस योजना का लाभ उठा सकते है।

राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ

इस योजना का निम्न लाभ है-

  • इस योजना के माध्यम से मजदूर किसान को 6000 रुपये की राशि अनुदान के रूप में मिलेगा।
  • इस योजना के माध्यम से किसान मजदूर आत्मनिर्भर बनेंगे।
  • इस योजना का लाभ मुख्य रूप से मजूदर परिवार को मिलेगा।
  • इस योजना का पैसा डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के द्वारा मुखिया के खाते में आयेगा।
  • लाभर्थियों की आय में वृद्धि होगा।
  • परिवार के मुखिया के मृत्य के पश्चात इस योजना का लाभ उठाने के लिए पुनः आवेदन कर सकते है।
  • इस योजना माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के मजदूर किसान समृद्ध होंगे और आय का साधन मिल सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!