इंडियन बैंक के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

इंडियन बैंक भारत सरकार द्वारा संचालित सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, यह राष्ट्रीय कृति बैंक है और इसका संगठन 1907 में मद्रास में हुआ था, वर्तमान समय मे इंडियन बैंक का मुख्यालय चेन्नई में स्तिथ है। इस बैंक का राष्ट्रीयकरण 1978 में हुआ था और अप्रैल 2020 में इंडियन बैंक में इलाहाबाद बैंक का विलय हुआ था, और वर्तमान समय मे इंडियन बैंक का भारत और विश्व में 6004 ब्रांच है और 5429 एटीएम मशीन इंडियन बैंक का विभिन्न शहरों में स्थापित है, वर्तमान समय मे 12 राष्ट्रीय बैंक में से इंडियन बैंक एक है, और यदि आप अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में विस्तार से बैलेंस कैसे चेक कर सकते है उसके बारे में जानकारी मिल जाएगा।।

इंडियन बैंक बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

यदि आप इंडियन बैंक में खाता है और आप अपने बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आज के समय मे यह बहुत ही आसान हो गया है, और आप निम्न तरह से अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

इंडियन बैंक मिस्ड कॉल नंबर 2022

आज कल फ़ोन लगभग हर किसी के पास है। यदि आप अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस जानना चाहते है तो आप वह केवल एक मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं।

इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस जानने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से 09289592895 पर कॉल करना होगा

कॉल करने के बाद आपका कॉल कट जायेगा और आपको आप का अकाउंट बैलेंस SMS के जरिये प्राप्त हो जायेगा।

इंडियन बैंक SMS Banking

आपको अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस की जानकारी चाहिए तब आप इस विकल्प का लाभ उठा सकते है, आपको अपने मोबाइल नंबर जो इंडियन बैंक में रजिस्टर्ड है उसके मदद से आपको

BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखकर 9444394443 पर मैसेज करना होगा, फिर आपके पास कुछ समय के अंदर ही बैंक के तरफ से मैसेज प्राप्त हो जाएगा, जिसमें आपको आपके इंडियन बैंक खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी प्रदान करता है।

इंडियन बैंक नेट बैंकिंग

आज के समय मे इंडियन बैंक अपने ग्राहक को नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, ताकि किसी तरह का दिक्कत न आये। यदि आप अपना इंडियन बैंक खाता का जानकारी प्राप्त करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा

  • आपको सबसे पहले इंडियन बैंक के अधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.net.in खोलना होगा।
  • अब आपको इसमें Login करना पड़ेगा।
  • अब आपको अपने अकाउंट में लॉगिन करने के बाद, आपको इंडियन बैंक नेट बैंकिंग के होम पेज पर आप अपने खाता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
  • अब आप अपना इंडियन बैंक खाता बैलेंस की जानकारी यहां से प्राप्त कर सकते है।

इंडियन बैंक ई-स्टेटमेंट

यदि आप अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इंडियन बैंक के आधिकारिक स्टेटमेंट लिंक https://apps.indianbank.in/emailstatement/ पे जाना होगा और इसके बाद आपको अपना खाता नंबर और दिए गए कैप्चा कोड को डालना होगा, फिर आपके ईमेल पर आपके इंडियन बैंक में स्टेटमेंट भेज दिया जायेगा।

इंडियन बैंक मोबाइल बैंकिंग 2022

आज के समय मे अधिकतर लोग बैंक का चक्कर काटना पसन्द नही करते है ऐसे में आज के समय मे मोबाइल बैंकिंग का चलन बढ़ गया है, और इंडियन बैंक अपने ग्राहक को मोबाइल बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है और  इसके लिए इंडियन बैंक ने मोबाइल एप्प्स लांच किया है जो कि निम्न है

IndOASIS

इंडियन बैंक अपने ग्राहक को स्मार्टफोन के लिए IndOASIS ऐप उपलब्ध कराया है जिसे आप डाउनलोड करके, इनस्टॉल कर सकते हैं। इस एप्प के माध्यम से आप अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस इन्क्वायरी के अलावा, मिनी स्टेटमेंट, फण्ड ट्रान्सफर, चेक बुक आवेदन आदि सेवाएँ का लाभ उठा सकते है।

BHIM IndianBank UPI

यह इंडियन बैंक का UPI एप्प है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने मोबाइल बैंकिंग का पिन जेनरेट करके, अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

 ATM Visit

आपको अपने आसपास बहुत सारे इंडियन बैंक का एटीएम देखने को मिल जाएगा, और आप यदि अपने इंडियन बैंक खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा

• सबसे पहले आपको अपने इंडियन बैंक के एटीएम को स्वाइप करना होगा।

• अब आप अपने अनुसार भाषा का विकल्प चुन सकते है।

• इसके बाद आपको अपने चार अंक का पिन कोड डालना होगा, फिर बैलेंस इन्क्वारी के विकल्प में क्लिक करे।

• अब आपके सामने आपके इंडियन बैंक खाता में जितना राशि है वह दिखाई देगा।

पासबुक अपडेट

जब आप इंडियन बैंक में खाता खोलवाते है तब इंडियन बैंक द्वारा आपके लिए एक पासबुक देता है, और इसमें आपके बैंक के सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध होता है, जब आप इस पासबुक को बैंक में जाकर अपडेट कराते है तब आपके खाता में उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी मिल जाता है, इसके साथ है इसमें अबतक हुए ट्रांसक्शन की हिस्ट्री भी अपडेट हो जाता है, इस तरह से आप आसानी से अपने खाता में उपलब्ध बैलेंस चेक कर सकते है।

ब्रांच विजिट

यदि आपके पास आपके इंडियन बैंक का एकाउंट नंबर है तब आप आसानी से अपने ब्रांच का विजिट करके,अपने खाता का बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आप ब्रांच विजिट करते है तब आपको ब्रांच अधिकारी से मिलना  होगा और उन्हें जब आप खाता नंबर बताते है फिर वह आपको आपके खाते की पुष्टि कर के मौजूदा राशि बता देता है।

कॉल कस्टमर केयर

यदि आपको अपने इंडियन बैंक के खाता के बारे में किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तब आप कस्टमर केयर को 1800-4250-0000 इस नंबर में कॉल कर सकते है, आप इस नंबर में 24×7 कॉल करके अपने बैंक खाता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है, इसके साथ ही आप कस्टमर केयर से अपने इंडियन बैंक में उपलब्ध बैलेंस के बारे में जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।

इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

इंडियन बैंक का मिस्ड कॉल नंबर क्या है ?

इंडियन बैंक का मिस्ड कॉल नंबर 09289592895 है।

इंडियन बैंक का स्टेटमेंट ईमेल पर कैसे प्राप्त करें ?

आप इंटरनेट बैंकिंग मैं लॉगिन कर के या https://apps.indianbank.in/emailstatement/ पर जाकर ईमेल स्टेटमेंट request कर सकते हैं। स्टेटमेंट आपके रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर आएगा।

इंडियन बैंक अकाउंट बैलेंस SMS के जरिये कैसे प्राप्त करें ?

इंडियन बैंक कस्टमर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BALAVL <अकाउंट नंबर> <MPIN> लिखकर 9444394443 भेज कर अकाउंट बैलेंस SMS से प्राप्त कर सकते हैं।

इंडियन बैंक खाते मैं मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर्ड कराएं ?

अपने इंडियन बैंक खाते मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए इंडियन बैंक ब्रांच विजिट करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!