यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा संचालित एक राष्ट्रीयकृत बैंक है, तथा इसकी स्थापना को 11 नवंबर 1919 को हुआ था तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुभारंभ महात्मा गांधी के हाथों से संपन्न हुआ था। वर्तमान समय मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 12 राष्ट्रीय बैंक में से एक है, और वर्तमान समय मे इसका भारत में 9316 ब्रांच है और इसका एटीएम मशीन पूरे भारत में 12957 है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का राष्ट्रीयकरण 16 जुलाई 1969 को हुआ था, एवं 2020 में कॉर्पोरेशन बैंक व आंध्रा बैंक का विलय यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में हुआ है। यदि आप खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है और आप आज के समय मे अपने खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको इस पोस्ट में इसके बारे में विस्तार से बताया गया है।

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैलेंस चेक करने के तरीके 2022

यदि आपका बैंक खाता यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में है तथा आप अपने बैंक खाता का बैलेंस check करना चाहते है तो आप निचे दिए गए तरीकों का इस्तेमाल कर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मिस्ड कॉल नंबर 2022

आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता का बैलेंस मिस्ड कॉल के माध्यम से जानना चाहते है तब आप अपने रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से बैंक द्वारा प्रदान किया गया नंबर में कॉल करते है तब आपको बैंक बैलेंस सम्बंधित जानकारी चाहिए वह तुंरन्त मिल जाता हैं। यदि आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको 09223008586 पर कॉल करना होगा।

आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर आपका कॉल ऑटोमेटिक डिसकनेक्ट हो जाएगा एवं कुछ समय पश्चात आपके पास बैंक के तरफ से एक मैसेज आयेगा जिसमें आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है।

UBI SMS बैंकिंग

UBI अकाउंट बैलेंस की जानकारी SMS के जरिये प्राप्त करने के लिए आपको टाइप करना होगा

UBAL और भेज देना होगा 09223008486 पर।

इसके बाद आप जैसे ही इसमे मैसेज भेजते है फिर कुछ सेकंड बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर में बैंक के तरफ से एक मैसेज आएगा जिसमें आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता में कितना बैलेंस है उसके बारे में जानकारी रहता है।

ध्यान रहे ये SMS केवल रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही प्राप्त होगा एवं प्राइमरी अकाउंट का बैलेंस ही प्राप्त होगा ।

अगर आपके एक से अधिक अकाउंट हैं तो उसके लिए टाइप करें

UBAL <space> <अकाउंट नंबर> और भेज दें 09223008486 पर।

UBI मिनी स्टेटमेंट नंबर

UBI बैंक का मिनी स्टेटमेंट भी आप SMS के कर सकते हो। मिनी स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप:

UMNS टाइप कर 09223008486 पर भेज दें (प्राइमरी अकाउंट)

UMNS <space> <अकाउंट नंबर> टाइप कर 09223008486 पर भेज दें (दूसरे अकाउंट)

नेट बैंकिंग

आज के समय मे सभी लोग नेट बैंकिंग का उपयोग करते है एवं इसके लिए इंटरनेट व स्मार्ट डिवाइस की आवश्यकता पड़ता है। ऐसे में यदि आप अपने नेट बैंकिंग के माध्यम से अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपको सबसे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट www.unionbankonline.co.in में जाना होगा फिर आप वहां पर आप अपने नेट बैंकिंग आईडी व पासवर्ड डालकर लॉगिन कर ले, फिर इसके बाद होम पेज में बैलेंस दिखेगा।

इसके साथ ही आप नेट बैंकिंग से सम्बंधित कार्य भी कर सकते है।

ATM Visit

यदि आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता का बैलेंस चेक करना चाहते है तब आपके आसपास आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम दिख जायेगा, तथा आपको एटीएम कार्ड से बैलेंस चेक करने के लिए निम्न स्टेप को ध्यान में रखना होगा।

  • आपको सर्वप्रथम एटीएम मशीन में अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड को स्वाइप करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको अपने अनुसार किसी एक भाषा का चुनाव कर सकते आगे का प्रोसेस के लिए।
  • फिर आपको अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया एटीएम कार्ड का चार अंक का पिन कोड डालना होगा।
  • अब आपको  Balance Enquiry का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे क्लिक करें।
  • अब आपके सामने आपके खाते में जितना राशि है वह एटीएम मशीन के स्क्रीन में दिखाई देगा।

Passbook Update

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपने सभी कस्टमर को पासबुक प्रदान किया जाता है, ऐसे में आज के समय मे आप अपने पासबुक अपडेट कराकर अपने खाता का बैलेंस जानना चाहते है तब आपको सबसे पहले अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के किसी भी ब्रांच में जाना होगा, फिर आपको वहां पासबुक को अपडेट कराना होगा, एवं आप जैसे ही अपडेट कराते है, फिर आप उसमें अबतक का हुए ट्रांसक्शन का हिस्ट्री देख सकते है, पूरा हिस्ट्री पासबुक में अपडेट हो जाता है, एवं आप अब आसानी से अपने खाते में कितना पैसा है उसे देख सकते है।

Branch Visit

यदि आपके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता का एकाउंट नंबर पता है और आपको अपने खाता का बैलेंस के बारे में जानना है तब आपको यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का ब्रांच विजिट करना होगा, आप जब अपना एकाउंट नंबर ब्रांच अधिकारी को बताते है फिर वह आपको आपके खाते का बैलेंस चेक करके बता देते है

इसके साथ ही वह लास्ट ट्रांसक्शन हिस्ट्री भी बता सकते है खाते की वेलिडेशन के लिए आपके दस्तावेज भी मांगे जा सकते हैं। इस तरह से आप आसानी से अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया खाता का बैलेंस चेक कर सकते है।

मोबाइल बैंकिंग

आज के समय में सभी लोग मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करते है ऐसे में यदि आप मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करके अपने यूनियन बैंक खाता का बैलेंस जानना चाहते है तब यूनियन बैंक द्वारा मोबाइल एप्प जारी किया गया है वह U-Mobile App, Union Selfie and mPassbook व Union Bank UPI app आदि है।

  • सर्वप्रथम आपको इनमें से किसी एक मोबाइल एप्प को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
  • इसके पश्चात आप अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन कर ले।
  • फिर आप अपना एकाउंट नंबर व IFSC Code डाले।
  • इसके बाद आप अपने बैंक एकाउंट के लिए KYC प्रोसेस कर ले।
  • इसके पश्चात आप जब एप्प को ओपन करते है फिर बैलेंस इन्क्वारी का ऑप्शन दिखेगा उसमें क्लिक करें।
  • अब क्लिक करने के बाद अपना पिन कोड डाले, आप जैसे ही पिन कोड डालते है फिर बैलेंस दिखाई देता है।

कस्टमर केयर कॉल

यदि आप अपने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सम्बंधित किसी भी तरह की जानकारी कस्टमर केयर कॉल के माध्यम से जानना चाहते है तब आपको 1800-22-2244 इस नम्बर में कॉल करना होगा। आप जैसे ही इस नंबर में कॉल करते है फिर आपके कॉल को कॉल एक्सक्यूटिव को ट्रांसफर कर दिया जाता हैं फिर आप कॉल एक्सक्यूटिव को अपना एकाउंट नंबर बताते हैं फिर वह आपके खाता का बैलेंस चेक करके बता देता है, इस तरह से आप किसी भी तरह की जानकारी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से सम्बंधित प्राप्त करना चाहते है तब वह भी आप उनसे पूछ सकते है।

यूनियन बैंक बैलेंस से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

यूनियन बैंक का मिस्ड कॉल नंबर क्या हैं?

यूनियन बैंक का मिस्ड कॉल नंबर 09223008586 है।

यूनियन बैंक मैं मोबाइल कैसे रजिस्टर करें ?

यूनियन बैंक की शाखा को विजिट कर आप अपने अकाउंट मैं मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते हैं।

मेरा एक ही नंबर दो UBI अकाउंट मैं रजिस्टर है मिस्ड कॉल के बाद किस अकाउंट का बैलेंस प्राप्त होगा ?

मिस्ड कॉल के बाद आपको प्राइमरी अकाउंट का बैलेंस प्राप्त होगा।

UBI बैंक बैलेंस SMS के जरिये कैसे प्राप्त करें ?

आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से UBAL टाइप कर 09223008486 पर भेज दें। आपके बैलेंस का SMS प्राप्त हो जायेगा।

UBI बैंक बैलेंस मिनी स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?

UMNS टाइप कर 09223008486 पर भेज दें। मिनी स्टेटमेंट आपको SMS के जरिये प्राप्त हो जाएगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!